नामांकन पंजी एवं बकाया भुगतान के लिए कमेटी गठित

नामांकन पंजी व बकाया भुगतान के लिए गठित होगी कमेटी, समस्याओं का किया जाएगा निदान





शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने डीईओ के समक्ष रखी समस्याएं, निदान का मिला आश्वासन


पश्चिम चम्पारण जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान को ले शुक्रवार को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पर मिला। जहां उन्होंने नामांकन पंजी, अनुभव प्रमाण पत्र,  सभी प्रकार के बकाया वेतन और अंतर वेतन, सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के सेवापुस्तिका का संधारण, तों नवनियुक्त शिक्षकों के सेवापुस्तिका भी का संधारण, नवगठित नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम में नियुक्त शिक्षकों वेतन का भुगतान, मध्य विद्यालय का प्रभार पर उसी विद्यालय के वरीय शिक्षक को देने आदि मुद्दों को रखा।





शिक्षा पदाधिकारी ने सभी समस्याओं पर गंभीरता सुनते हुए पत्र निर्गत करने पर सहमति जताई। वहीं नामांकन पंजी को लेकर हो रहे परेशानी के निदान के लिए कमेटी गठित करने की बात कही। डीईओ ने कहा कि इस कमेटी में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी शामिल होंगे। वहीं बकाया व अंतर वेतन विपत्र तैयार करने के लिए भी एक कमेटी गठित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त कमेटी संबंधित लिपिक व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मांग सत्र के आधार क्रमानुसार पर राशि उपलब्धता के अनुसार बकाया भुगतान सुनिश्चित कराने का कार्य करेगी। वहीं जिन प्रखंडों में सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों व नव नियुक्त शिक्षकों के सेवापुस्तिका का संधारण नहीं हुआ है वहां कैंप के माध्यम से सेवापुस्तिका का संधारण करने की सहमति बनी। डीईओ ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालयों का प्रभार उसी विद्यालय के वरीय शिक्षकों को दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी होगी। जिससे की शिक्षकों की समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा सके। इसके साथ ही डीईओ ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां कनीय शिक्षक शैक्षिक प्रभार में हैं

डीईओ ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालयों का प्रभार उसी विद्यालय के वरीय शिक्षकों को दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी होगी। जिससे की शिक्षकों की समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा सके। 




वाती में शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, विपिन प्रसाद राहुल राज, राजीव रंजन प्रभाकर, अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, नंदन कुमार, सतीश कुमार, राजन कुमार यादव, अंसारुल राज, नंदकिशोर यादव, सचिन सक्सेना, अमित कुमार, विश्वनाथ पासवान, अशोक राव उपस्थित रहे ।


Follow On Us :-

Youtube -       Subscribe My YouTube Channel
Facebook -    Follow Me
Twitter -        Follow Me
Instagram -   Follow Me

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिन शिक्षकों का निगरानी के बेब पोर्टल पर फाइल अपलोड नहीं है वो अब देख सकते हैं

CIET-NCERT द्वारा आयोजित क्विज

प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना के सामग्री को संभाल कर रखेंगे