प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना के सामग्री को संभाल कर रखेंगे
प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना के सामग्री को संभाल कर रखेंगे
प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना के सामग्री को संभाल कर रखेंगे
बिहार सरकार के उप सचिव श्री रजनीश कुमार ने सभी जिलाधिकारी को एक पत्र जारी है जिसमें प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना के सामग्री को संभाल कर रखने और अन्य बिन्दुओ के बारे में बताया गया है ।
इसका पत्रांक - 28 / जा.ग.-03-01 / 2022 साoप्रo 558.. बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग है।
जिला एवं चार्ज स्तर के साथ उनकी 4-5 जनवरी 2023 को संपन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला स्तरीय चार्ज अधिकारियों के उठाये गये बिन्दुओं के संबंध में निम्न निदेश है:- --
1. सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को यह स्पष्ट कर दिया जाय कि जो किट सामग्री दी गयी है वह दोनों चरणों के लिए और प्रथम चरण के बाद उसे संभालकर रखेंगे ताकि अगली चरण में उसका उपयोग हो सके।
2. किट आईटम में लाल रंग के परमानेंट मार्कर अच्छी गुणवत्ता वाली उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि मार्कर से रंगने पर नंबरीकरण का काम संपन्न हो सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं चार्ज अधिकारियों को यह भी निदेश दिया गया था कि उपलब्ध कार्यालय व्यय की राशि से 500 ml या 1000 ml का परमानेंट मार्कर इंक भी खरीदकर रखा जा सकता है, ताकि प्रगणकों को मार्कर में आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा सके। कुछ जगहों पर जहां मात्र ईंट का दीवाल हो और मार्कर से नंबरीकरण संभव नहीं हो तो उन्हें परमानेंट इंक / पेंट एवं ब्रश का इस्तेमाल की अनुमति समीक्षोपरांत दी जा सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें